Last Updated: Sunday, November 27, 2011, 17:07

नई दिल्ली : समलैंगिकों और किन्नरों के समर्थन में रंगीन परिधानों में सैकड़ों लोग रविवार को सड़कों पर उतरे और इस समुदाय के खिलाफ भेदभाव को समाप्त करने की मांग की। बाराखंबा रोड से जंतर मंतर तक निकाले गए कैंडल लाइट मार्च में समलैंगिक और उनके समर्थक रंग बिरंगे मुखौटे लगाकर और झंडे लेकर चल रहे थे।
दिल्ली समलैंगिक प्राइड 2011 के चौथे संस्करण के तौर पर परेड निकाली गई। समर्थकों ने ड्रमों और ढोलकों की थापों पर डांस भी किया। दिल्ली क्वीर प्राइड कमेटी के सदस्य राहुल शर्मा ने कहा, ‘‘यह विरोध मार्च नहीं बल्कि जश्न का मार्च है।
(एजेंसी)
First Published: Sunday, November 27, 2011, 22:37