Last Updated: Sunday, May 12, 2013, 21:49
नई दिल्ली : सरकारी जमीनों की रजिस्ट्री भू-माफिया के नाम करके उन्हें कथित तौर पर फायदा पहुंचाने के मामले में एक सब-रजिस्ट्रार और एक तहसीलदार सहित दिल्ली सरकार के तीन अधिकारी जांच के घेरे में हैं। अधिकारियों पर आरोप है कि इस काम की एवज में उन्होंने रिश्वत ली।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि सब-रजिस्ट्रार हरीश बजाज, प्रीत विहार इलाके के तहसीलदार सुशील भारती और इसी इलाके के पटवारी श्याम पाल के खिलाफ एडीएम (पूर्व) वीपी सिंह की शिकायत पर आईपीसी तथा भ्रष्टाचार निरोधक कानून की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
अधिकारी के मुताबिक, अपनी शिकायत में सिंह ने आरोप लगाया है कि तीनों अधिकारी ‘दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों’ में शामिल थे और प्रथम दृष्टया उन्होंने ‘छोटे-छोटे हिस्सों में’ सरकारी जमीन पर कब्जा जमाया। शिकायत में कहा गया है कि उनके काम करने का तरीका यह था कि जमीन की रजिस्ट्री की एवज में वह कब्जा करने वालों से पैसे लेते थे और ऐसा लगता है कि तीनों अधिकारियों के गठजोड़ की वजह से भू-माफिया को मदद मिली। (एजेंसी)
First Published: Sunday, May 12, 2013, 21:49