Last Updated: Sunday, August 11, 2013, 22:35

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज कहा कि जल्द ही विशेष तौर पर ग्रामीण मुसाफिरों के लिए 1,725 नयी बसों का बेड़ा शुरू किया जाएगा। दिल्ली के परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी ने बिंदापुर में नये अत्याधुनिक डीटीसी बस टर्मिनल के आधारशिला समारोह में कहा कि 1725 बसों में से 30 प्रतिशत बसें लग्जरी बसें होंगी।
उन्होंने कहा कि पश्चिम दिल्ली इलाकों में आगामी दिनों में परिवहन सेवा की और बेहतरी के लिए मोनोरेल परियोजना की संभावना संबंधी अध्ययन का काम मंजूर किया गया है।
गोस्वामी ने कहा कि पश्चिम दिल्ली के बिंदापुर में डीटीसी बस टर्मिनल 1,750 वर्गमीटर से ज्यादा क्षेत्र में फैला होगा, जिसका निर्माण डीएसआईआईडीसी करेगा। इस पर 1.5 करोड़ रूपये की लागत आने की उम्मीद है तथा छह महीने में इसके पूरा होने की उम्मीद है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, August 11, 2013, 22:35