दिल्ली/एनसीआर में बारिश, मौसम सुहावना

दिल्ली/एनसीआर में बारिश, मौसम सुहावना

ज़ी मीडिया ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर इलाके में आज सुबह से ही आसमान बादलों से घिरा रहा और कई इलाकों में तेज बारिश हुई। इसके पहले मंगलवार को भी पूरे दिन बारिश हुई थी जिससे कुछ हिस्से एवं इसके नजदीकी इलाके में जनजीवन प्रभावित हुआ था। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे में और बारिश होने के आसार जताए हैं।

भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री नीचे 25.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आईएमडी के एक अधिकारी ने कहा, `आसमान बादलों से घिरा रहेगा और बारिश होगी एवं शहर कुछ हिस्से में अगले 24 घंटे के दौरान गरज के साथ बौछारें पड़ने के आसार हैं।`

अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। मंगलवार सुबह 8.30 बजे से बुधवार सुबह 8.30 बजे 13.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। सुबह 8.30 बजे वातावरण में आद्र्रता 93 फीसदी दर्ज की गई। राजधानी में मंगलवार को कई हिस्से में अच्छी बारिश हुई जिससे सड़कों पर जलभराव हो गया और नाले जाम हो गए। कई हिस्से में सड़कें जाम हो गईं।

जून में मानसून की शुरुआत के बाद से दिल्ली में अब तक सामान्य से 40 फीसदी अधिक 485.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। दिल्ली में मंगलवार को न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 30.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था।

First Published: Wednesday, August 7, 2013, 11:35

comments powered by Disqus