दिल्लीः 312 अनाधिकृत कालोनियों में संपत्ति खरीद-बिक्री की अनुमति

दिल्लीः 312 अनाधिकृत कालोनियों में संपत्ति खरीद-बिक्री की अनुमति

दिल्लीः 312 अनाधिकृत कालोनियों में संपत्ति खरीद-बिक्री की अनुमतिनई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने आज 312 अनाधिकृत कालोनियों में संपत्तियों की बिक्री और खरीद का रास्ता साफ कर दिया। इन कालोनियों को पिछले साल सितंबर में नियमित किया गया था।

सूत्रों ने कहा कि सरकार ने इन आबादियों में संपत्तियों के पंजीकरण, बिक्री और खरीद की अनुमति देने वाली फाइल को मंजूरी दे दी।

895 कालोनियों में पांच सितंबर को नियमित हुई 312 कालोनी निजी भूमि पर बसी हैं जबकि बाकी कालोनियां सरकारी जमीन पर बसी हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 16, 2013, 09:10

comments powered by Disqus