दिल्‍ली: आखिर बेसहारा बुजुर्गों को मिला नया आशियाना । Delhi: 250 elderly people get shelter

दिल्‍ली: आखिर बेसहारा बुजुर्गों को मिला नया आशियाना

ज़ी मीडिया ब्‍यूरो

दिल्‍ली : राष्‍ट्रीय राजधानी में बीते दिनों बेसहारा बुजुर्गों के साथ जो सलूक हुआ, उसे सुनकर हर किसी के रोंगटे खड़े हो जाएंगे। हालत ये हो गई कि जिस छत के नीचे वह रह रहे थे, वहां से वे बेघर होकर सड़क पर आ पहुंचे। जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो सरकार जागी और उन्‍हें छत नसीब हुआ।

दो दिनों से सड़क पर पड़े 250 बुजुर्गों को अब जाकर नया आशियाना मिल गया है। इन सभी को नरेला के ओल्ड एज होम में शिफ्ट किया जा रहा है। गौर हो कि इन बुजुर्गों से उनका आशियाना छीनकर उनको सड़क पर रहने के लिए मजबूर कर दिया गया था। कुल 250 बुजुर्ग तब से ही दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक मॉल के सामने सड़क पर पड़े थे और इनकी सुध लेने वाला कोई नहीं था। इस मामले में दिल्ली सरकार के साथ बातचीत के बाद यह रास्ता निकाला गया और उनके लिए नए आशियाने की व्‍यवस्‍था की गई।

पीड़ादायक यह है कि 250 बुजुर्ग बेघर होने के बाद वसंत कुंज इलाके में एक मॉल के सामने सड़क पर यूं ही पड़े थे। इनमें से ज्यादातर बुजुर्ग, रेप पीड़ित, एचआईवी पीड़ित आदि शामिल हैं। पिछले पांच साल से ये लोग लीज पर लिए गए एक फार्म हाउस में रह रहे थे, लेकिन लीज खत्म होते ही इनको बाहर कर दिया गया था। बुजुर्गों की ऐसी उपेक्षा समाज के लिए वाकई चिंताजनक है।

First Published: Wednesday, October 2, 2013, 21:41

comments powered by Disqus