दिल्‍ली: डीयू के छात्र की चाकू से हत्या

दिल्‍ली: डीयू के छात्र की चाकू से हत्या

दिल्‍ली: डीयू के छात्र की चाकू से हत्या नई दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय के एक 22 वर्षीय छात्र की उसके घर के नजदीक चाकू मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी और कहा कि इसकी वजह निजी दुश्मनी हो सकती है। छात्र पर हमला करने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। दक्षिणी दिल्ली के मैदान गिर इलाके में सोमवार रात पांच लोगों ने पंकज कश्यप पर हमला किया। मृतक शहीद भगत सिंह कॉलेज का छात्र था।

पंकज पर चाकू से 12 बार हमला किया गया। उसे फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पंकज पर हमला करने वाले मोटरसाइकिल से आए और हमला करने के बाद फरार हो गए। हमलावरों में से एक के साथ छह महीने पहले पंकज का झगड़ा हुआ था, जिसने पंकज को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी थी।

पुलिस पर इस मामले में कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हुए पंकज के रिश्तेदारों एवं पड़ोसियों ने सड़क अवरुद्ध कर दिया। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, June 25, 2013, 21:54

comments powered by Disqus