Last Updated: Wednesday, July 17, 2013, 09:26

नई दिल्ली : उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी क्षेत्र में 12 साल की लड़की से उसके किशोर भाई और जीजा ने अलग-अलग मौकों पर कथित रूप से बलात्कार किया। पुलिस ने कहा कि पीड़ित से उसके 25 वर्षीय जीजा ने तीन दिन पहले बलात्कार किया। इसके बाद इस लड़की से सोमवार रात उसके 14 साल के भाई ने भी कथित रूप से बलात्कार किया।
पुलिस ने कहा कि युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है और नाबालिग आरोपी अब भी फरार है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, July 17, 2013, 09:26