दिल्‍ली में ऑटो से सफर करना हुआ और आसान

दिल्‍ली में ऑटो से सफर करना हुआ और आसान

नई दिल्ली : दिल्ली सरकार ने ऑटो को 11 अलग अलग इलाकों के लिए रंगीन पट्टियों के जरिए चिन्हित करने का फैसला किया। इससे संबंधित इलाकों में रात के समय आटो चालक जाने से मना नहीं कर पाएंगे।

परिवहन मंत्री रमाकांत गोस्वामी की संबंधित विभागों तथा एजेंसियों के साथ बैठक में यह फैसला किया गया। गोस्वामी ने कहा कि ऑटो पर विभिन्न क्षेत्रों के लिए 11 अलग अलग रंगीन पट्टियां होंगी।

उन्होंने कहा कि इस व्यवस्था के अमल में आने के बाद से एक निश्चित क्षेत्र के ऑटो रात के समय उस इलाके में यात्रियों को ले जाने से मना नहीं कर पाएंगे। (एजेंसी)

First Published: Thursday, August 22, 2013, 11:17

comments powered by Disqus