Last Updated: Thursday, February 7, 2013, 20:32
ज़ी न्यूज ब्यूरो
नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआ के शहरों में स्वाइन फ्लू ने एक बार फिर दस्तक दे दी है। स्वाइन फ्लू (एच1एन1) वायरस ने दिल्ली एवं एनसीआर में दर्जनों लोगों को अपनी चपेट ले लिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, स्वाइन फ्लू से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है। ये तीनों लोग दिल्ली के हैं।
जानकारी के अनुसार, गुड़गांव में भी एक व्यक्ति ने इस वायरस का शिकार होकर दम तोड़ दिया। दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में स्वाइन फ्लू वायरस से पीडि़त 57 मरीजों को भर्ती कराया गया है। दिल्ली सरकार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक आपात बैठक बुलाई है। मेडिकल विशेषज्ञों के अनुसार, स्वाइन फ्लू से बचाव का सबसे बढ़िया उपाय परहेज है। डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को कोल्ड ड्रिंक्स और आइसक्रीम जैसी ठंडी चीजों से परहेज रखना चाहिए। इंसान की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले खाने को तरजीह देना चाहिए।
First Published: Thursday, February 7, 2013, 20:32