दिल्‍ली: मेट्रो चलती रही, दरवाजे में फंसा रहा बैग

दिल्‍ली: मेट्रो चलती रही, दरवाजे में फंसा रहा बैग

दिल्‍ली: मेट्रो चलती रही, दरवाजे में फंसा रहा बैग नई दिल्ली : दिल्ली मेट्रो ट्रेन में मंगलवार को कुछ ऐसा हुआ, जिसके लिए मेट्रो को नहीं जाना जाता है। केंद्रीय सचिवालय से चली एक मेट्रो रेलगाड़ी में एक यात्री का बैग फंसा रह गया। यात्री हालांकि रेलगाड़ी के अंदर नहीं घुस पाया। दिल्ली विश्वविद्यालय जाने वाली मेट्रोगाड़ी का दरवाजा जब स्टेशन पर बंद हुआ तो उसमें एक यात्री का बैग फंस गया। यात्री ने हालांकि बैग खींचने की काफी कोशिश की, लेकिन बैग बाहर नहीं निकला।

प्लेटफार्म पर मौजूद अन्य लोगों ने भी बैग निकालने में मदद की। कोच के अंदर के यात्रियों ने भी बैग को ठेल कर बाहर गिराने की कोशिश की। यात्री यहां तक कि गाड़ी के साथ कुछ दूर तक दौड़ता भी रहा। एक यात्री ने आपात स्पीकर से चालक से संपर्क किया, लेकिन रेलगाड़ी नहीं रुकी और बैग अगले स्टेशन पटेल चौक पर गाड़ी के रुकने तक दरवाजे में फंसा रहा। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, July 31, 2013, 09:28

comments powered by Disqus