दिल्‍ली रेप: आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ

दिल्‍ली रेप: आरोपियों को आमने-सामने बिठाकर होगी पूछताछ

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में पांच साल की एक बच्ची से हुए बलात्कार की जांच कर रहे अधिकारी इस मामले में आरोपी मनोज और प्रदीप को आमने-सामने बिठाकर पूछताछ करेंगे। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि मनोज की शिनाख्त परेड भी करायी जाएगी।

शनिवार को गिरफ्तार किए गए मनोज को शिनाख्त परेड के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था । पुलिस जल्द ही शिनाख्त परेड कराना चाह रही है। सूत्रों ने बताया कि शिनाख्त परेड के बाद पुलिस मनोज को अपनी हिरासत में लेने की मांग करेगी और प्रदीप के सामने बिठाकर उससे पूछताछ की जाएगी। प्रदीप कल बिहार से गिरफ्तार किया गया था। सूत्रों ने कहा कि मनोज ने जांच अधिकारियों को बताया कि प्रदीप 15 अप्रैल की शाम को पूर्वी दिल्ली के गांधीनगर इलाके में स्थित उसके घर आया और फिर दोनों ने मिलकर शराब पी।

मनोज ने दावा किया कि प्रदीप ने लड़की को घर में लाने पर जोर दिया। वह बाहर गया और उसी इमारत में रह रही पांच साल की बच्ची को चॉकलेट का लालच देकर अपने घर में ले आया। सूत्रों की मानें तो मनोज ने पुलिस को यह भी बताया कि उसने बच्ची से बलात्कार नहीं किया बल्कि प्रदीप ने मासूम को अपनी हवस का शिकार बनाया। मनोज ने दावा किया कि बच्ची घटना के बारे में अपने माता-पिता को बता न दे, इस वजह से उन्होंने उसका गला दबा दिया और उसे मरा हुआ मानकर भाग गए। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 23, 2013, 23:33

comments powered by Disqus