Last Updated: Wednesday, September 4, 2013, 09:14

नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल और उसके एक सहयोगी को दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में 40 वर्षीय एक विधवा से कथित बलात्कार के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के अनुसार देहरादून निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि 53 वर्षीय अनिल ने उसके साथ महिपालपुर के एक होटल में उसके साथ बलात्कार किया। अनिल के मित्र देवेंद्र को आपराधिक साजिश के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि कांस्टेबल को निलंबित कर दिया गया है और उसके खिलाफ विभागीय जांच शुरू कर दी गई है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, September 4, 2013, 09:14