दिसंबर में नई पार्टी का ऐलान करेंगे येदियुरप्पा!

दिसंबर में नई पार्टी का ऐलान करेंगे येदियुरप्पा!

दिसंबर में नई पार्टी का ऐलान करेंगे येदियुरप्पा! ज़ी न्यूज ब्यूरो

बैंगलुरू: बीजेपी के कद्दावर नेता येदियुरप्पा नई पार्टी बना सकते हैं। सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि येदियुरप्पा अपनी इस नई पार्टी का ऐलान दिसंबर के महीने में इसी साल कर सकते हैं। येदियुरप्पा पार्टी छोड़ने का मन बहुत पहले ही बना चुके हैं। माना जा रहा है कि अब येदियुरप्पा बीजेपी आलाकमान के साथ समझौते के मूड में नहीं हैं।

पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व के साथ किसी तरह की सुलह वार्ता से इनकार करते हुए कुछ ही दिन पहले कर्नाटक में भाजपा के दिग्गज बी एस येदियुरप्पा ने कहा था कि वह अपनी पार्टी बनाने का विचार कर रहे हैं।

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा कि मैं किसी राष्ट्रीय दल में शामिल होने नहीं जा रहा हूं। हो सकता है कि मैं नयी पार्टी बनाऊं। उन्होंने कहा था कि मैं संभवत: दिसंबर में राज्य का दौरा करने के बाद अपने फैसले की घोषणा करूंगा।

इससे पहले कहा जा रहा था कि येदियुरप्पा जनता पार्टी, समाजवादी पार्टी या जनता दल (यूनाइटेड) में शामिल होने का विकल्प तलाश रहे हैं।

First Published: Wednesday, October 10, 2012, 14:56

comments powered by Disqus