Last Updated: Tuesday, April 16, 2013, 22:48
नई दिल्ली : बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के करोड़पति नेता दीपक भारद्वाज की हत्या मामले में गिरफ्तार उनके छोटे बेटे नितेश भारद्वाज की पुलिस हिरासत दिल्ली की एक अदालत ने मंगलवार को और तीन दिनों के लिए बढ़ा दी। मामले में सह आरोपी बलजीत सिंह शेहरावत को भी 19 अप्रैल तक पुलिस की हिरासत में सौंप दिया गया।
महानगर दंडाधिकारी प्रशांत शर्मा ने छह दिनों की पुलिस हिरासत की अवधि बीत जाने के बाद पेश किए जाने पर दोनों आरोपियों की पुलिस हिरासत बढ़ा दी। जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि जांच के दौरान उभरे तथ्यों की पुष्टि के लिए आरोपी की हिरासत जरूरी है।
अधिकारी ने कहा कि हत्या की सुपारी के एवज में भुगतान के माध्यम का भी पता लगाया जाना है। इस बीच मामले के सह आरोपी और स्वयंभू भगवान प्रतिभानंद की गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, April 16, 2013, 22:48