दीपक हत्‍याकांड: कार मालिक की हिरासत बढ़ी

दीपक हत्‍याकांड: कार मालिक की हिरासत बढ़ी

नई दिल्ली : स्थानीय बसपा नेता दीपक भारद्वाज की हत्या के आरोपियों से एक आरोपी को दिल्ली की अदालत ने गुरुवार को उस समय दो सप्ताह के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया जब पुलिस ने कहा कि उससे हिरासत में पूछताछ की अब और आवश्यकता नहीं है।

कार मालिक राकेश को 10 दिन की पुलिस हिरासत समाप्त होने पर आज मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट प्रशांत शर्मा के समक्ष पेश किया गया। राकेश की ही कार में कथित तौर पर शूटर पुरुषोत्तम राणा और सुनील मान गत 26 मार्च को हत्या करने के लिए भारद्वाज के फार्म हाउस में गए थे। अदालत ने राकेश को 25 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। राकेश इस मामले में गिरफ्तार किया जाने वाला पहला व्यक्ति था।

पुलिस ने कहा था कि राकेश समूची साजिश में अहम कड़ी था जिसके बाद हत्या हुई। राणा और मान को अमित के साथ हिरासत में उनकी पूछताछ की अवधि समाप्त होने के बाद कल अदालत में पेश किया जाएगा। अमित कथित तौर पर उस कार को चला रहा था जिसमें सवार होकर शूटर राणा और मान भारद्वाज की हत्या के लिए फार्म हाउस गए थे। पुलिस ने नौ अप्रैल को भारद्वाज के छोटे बेटे नीतेश और वकील बलजीत सिंह सहरावत को गिरफ्तार किया था। वे 16 अप्रैल तक पुलिस की हिरासत में हैं। (एजेंसी)

First Published: Thursday, April 11, 2013, 19:56

comments powered by Disqus