दीपक हत्‍याकांड: योग गुरु हिरासत में

दीपक हत्‍याकांड: योग गुरु हिरासत में

दीपक हत्‍याकांड: योग गुरु हिरासत मेंइंदौर : दिल्ली के अरबपति कारोबारी और बहुजन समाज पार्टी के नेता दीपक भारद्वाज की सुपारी देकर कराई गई हत्या के मामले में यहां 40 वर्षीय योग प्रशिक्षक को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया।

एरोड्रम थाने के प्रभारी अखिलेश द्विवेदी ने शुक्रवार को बताया कि दिल्ली पुलिस के दल ने इस सनसनीखेज हत्याकांड में अविनाश शास्त्री :40: को स्थानीय उमानंद आश्रम के पास से पूछताछ के लिये हिरासत में लिया। शास्त्री शहर में एक योग प्रशिक्षण केंद्र चलाता है।

द्विवेदी ने बताया कि दिल्ली पुलिस एक स्वामी (आध्यात्मिक गुरु) की तलाश में इंदौर पहुंची थी, जिस पर जमीन के विवाद में राष्ट्रीय राजधानी में 26 मार्च को भारद्वाज की हत्या कराने का शक है। उन्होंने बताया कि दिल्ली पुलिस को सूचना मिली थी कि स्वामी ने शास्त्री के इंदौर स्थित घर में पनाह ले रखी है। हालांकि, जब स्थानीय पुलिस की मदद से शास्त्री के घर दबिश दी गयी, तो वहां स्वामी नहीं मिला।

द्विवेदी के मुताबिक शास्त्री, स्वामी का अच्छा परिचित है। फिलहाल यह बात सामने आयी है कि शास्त्री के घर स्वामी दो दिन रुका भी था। लेकिन स्वामी यह कहकर वहां से चला गया कि वह नर्मदा किनारे के किसी स्थान पर जा रहा है। उन्होंने बताया कि शास्त्री फिलहाल दिल्ली पुलिस की हिरासत में है। उससे पूछताछ में मिले सूत्रों के आधार पर स्वामी की सरगर्मी से तलाश की जा रही है। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 19:11

comments powered by Disqus