दीपा दासमुंशी ने भी ममता की ईमानदारी पर उठाए सवाल

दीपा दासमुंशी ने भी ममता की ईमानदारी पर उठाए सवाल

दीपा दासमुंशी ने भी ममता की ईमानदारी पर उठाए सवाल कोलकता : केंद्रीय मंत्री एवं कांग्रेस नेता दीपा दासमुंशी ने आज मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए कहा कि सिर्फ किसी व्यक्ति के कटआउटों के नीचे ‘‘ईमानदारी का प्रतीक’’ लिख देने से कोई व्यक्ति ईमानदार नहीं हो जाता।

दीपा ने शहर में विभिन्न स्थानों पर लगे मुख्यमंत्री के विशेषण युक्त आदमकद कटआउटों के संदर्भ में कहा, ‘‘बंगाल में बहुत से मुख्यमंत्री रहे हैं । लेकिन किसी भी मुख्यमंत्री ने तस्वीरों के नीचे ‘‘ईमानदारी का प्रतीक’’ नहीं लिखा।’’ यहां एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए दीपा ने कहा, ‘‘इसलिए सवाल उठता है कि क्या वह (मुख्यमंत्री) सचमुच ईमानदारी की प्रतीक हैं और वह यह क्यों लिख रही हैं। इस बात का सबूत कहां है कि तस्वीर के नीचे जो लिखा है, वह सच है।’’ दीपा की इस टिप्पणी से पहले पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य ने भी ममता बनर्जी की ईमानदारी पर यह कहकर सवाल उठाए थे कि वह ‘‘इस मत से सहमत नहीं हैं कि वह (ममता) ईमानदार हैं।’’ इस पर तृणमूल कांग्रेस ने भट्टाचार्य को कानूनी नोटिस दिया था।

दीपा ने कहा, ‘‘हम ईमानदारी या बेईमानी के विवाद में नहीं पड़ रहे। हम जिसे लेकर चिंतित हैं, वह है बंगाल की स्थिति। राज्य में कोई स्पष्ट भूमि नीति और औद्योगिक नीति नहीं है।’’ उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार राज्य के विकास के गंभीर मुद्दों को दूर रख सिर्फ उत्सव और कार्यक्रमों में व्यस्त है। दीपा ने विपक्षी राजनीतिज्ञों के खिलाफ कथित आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल करने के लिए भी मुख्यमंत्री और अन्य तृणमूल कांग्रेस नेताओं पर भी हमला बोला।

उन्होंने कहा, ‘‘वे किस तरह की भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं ? इस तरह के शब्दों का इस्तेमाल कर बांग्ला भाषा के साथ खिलवाड़ मत कीजिए। हम इस तरह की भाषा का इस्तेमाल नहीं करते। क्या सरकार के लोगों के लिए नया शब्दकोश बनाने की जरूरत है।’’ (एजेंसी)

First Published: Monday, February 11, 2013, 20:38

comments powered by Disqus