Last Updated: Thursday, October 20, 2011, 14:41
लखनऊ : उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री मायावती ने उनकी सरकार में वरिष्ठ मंत्री दद्दू प्रसाद के विरुद्ध लगे दुष्कर्म के आरोप को विरोधी दलों की साजिश करार देते हुए उन्हें क्लीन चिट दे दी है। प्रदेश के मंत्रिमंडलीय सचिव शशांक शेखर सिंह ने यहां संवाददाताओं को बताया, ‘मुख्यमंत्री ग्राम्य विकास मंत्री दद्दू प्रसाद के विरुद्ध लगाए गए दुष्कर्म के आरोप को राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा कि वह पूरी तरह निर्दोष हैं तथा उनके विरुद्ध किसी कार्रवाई का सवाल ही नहीं उठता।’
शेखर ने मुख्यमंत्री मायावती के हवाले से कहा है कि दद्दू प्रसाद के विरुद्ध लगाये गये आरोप बसपा सरकार की छवि खराब करने में लगी विरोधी राजनीतिक दलों की साजिश है। उन्होंने कहा कि प्रसाद के विरुद्ध दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली महिला ने 16 अक्टूबर को दर्ज कराई प्राथमिकी में तो उनके नाम का कोई जिक्र ही नहीं किया है। मगर आज अदालत में दर्ज कराए बयान में उनपर वर्ष 2005 से ही दुष्कर्म करते रहने का आरोप लगाया है, जबकि उस समय प्रदेश में बसपा की सरकार भी नहीं थी। शेखर ने बताया कि मुख्यमंत्री का स्पष्ट मत है कि यह प्रकरण विरोधी दलों द्वारा की जा रही मूल्य विहीन राजनीति का ताजा उदाहरण है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, October 20, 2011, 20:11