Last Updated: Thursday, August 18, 2011, 12:59

पटना। जिला के फुलवारी शरीफ थाना क्षेत्र में बुधवार को एक ट्रैक्टर से कुचलकर बच्चे की मौत से आक्रोशित लोगों ने ट्रैक्टर में आग लगा दी, फिर उसी आग में ड्राइवर को डालकर जिंदा जला दिया.
पुलिस सूत्रों के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 11 बजे स्पेक्ट्रम एकेडमी में पढ़ने वाला आकाश, उसका भाई विशाल और मोहित नामक छात्र स्कूल में परीक्षा देकर भुसौला चक स्थित अपने घर जा रहे थे. आकाश और विशाल स्कूल से थोड़ी दूर ही पहुंचे थे कि उनकी साइकिल को एक ट्रैक्टर ने कुचल दिया. नर्सरी में पढ़ने वाले आकाश की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और पहली कक्षा में पढ़ने वाला उसका भाई विशाल और मोहित को घायल अवस्था में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
आकाश और विशाल के पिता चांदसी राय मकान ढालने का काम करते हैं. दुर्घटना के बाद ग्रामीणों ने ट्रैक्टर चालक की जमकर पिटाई की, फिर गुस्साई भीड़ ने ट्रैक्टर में आग लगाकर ड्राइवर को उसी आग के हवाले कर दिया. ड्राइवर की पहचान रानीपुर गांव के विजेंद्र राम, 40 वर्ष के रूप में हुई है.
घटना के बाद सिटी एसपी जितेन्द्र कुमार, फुलवारीशरीफ डीएसपी राकेश दुबे, फुलवारीशरीफ थाना प्रभारी के अलावा कई पुलिस अधिकारी घटना स्थल पहुंचे. डीएसपी राकेश दुबे ने बताया कि कानून को हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस घटना में एक दर्जन लोगों को नामजद भी किया गया है.
First Published: Thursday, August 18, 2011, 18:29