Last Updated: Thursday, January 19, 2012, 11:17
भुवनेश्वर : पिपली सामूहिक दुष्कर्म मामले में कथित तौर पर आरोपियों का बचाव करने के लिए लगातार आलोचना का सामना कर रहे ओडिशा के कृषि मंत्री प्रदीप महारथी ने गुरुवार को ‘नैतिक आधार’ पर इस्तीफा दे दिया।
उन्होंने यह इस्तीफा अगले माह होने वाले पंचायत चुनावों से पहले और सत्तारुढ़ बीजद और मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के ‘हित’ में दिया है। नवीन पटनायक ने यहां पर संवाददाताओं से कहा कि महारथी ने अपना इस्तीफा पत्र सौंप दिया है। उन्होंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है। मैंने इसे मंजूरी के लिए राज्यपाल के पास भेज दिया है। दलित लड़की से दुष्कर्म मामले में विपक्ष की तरफ से सीबीआई की मांग पर मुख्यमंत्री ने कहा कि चूंकि उनकी सरकार इस मामले पर पहले ही एक न्यायिक जांच का आदेश दे चुकी है, इसलिए सीबीआई जांच की कोई जरुरत नहीं है।
पटनायक ने कहा कि उनकी सरकार ने 19 वर्षीय लड़की के उचित इलाज के लिए कदम उठाया है। लड़की अभी एससीबी मेडिकल कॉलेज अस्पताल के आईसीयू में जीवन से संघर्ष कर रही है। महारथी ने मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री को इस्तीफा सौंपने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैंने नैतिक आधार पर इस्तीफा दिया है। आगामी पंजायत चुनावों को देखते हुए बीजद की छवि को बचाए रखने के लिए यह कदम उठाया गया है।
(एजेंसी)
First Published: Thursday, January 19, 2012, 16:51