दूल्हे की प्रेमिका ने शादी के मंडप में मचाया हंगामा

दूल्हे की प्रेमिका ने शादी के मंडप में मचाया हंगामा

मुरैना (म.प्र) : मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत कल यहां आयोजित सामूहिक विवाह सम्मेलन में उस समय हंगामे की स्थिति पैदा हो गई जब एक दूल्हे की कथित प्रेमिका ने मंडप में पहुंचकर यह कहते हुए हंगामा खड़ा कर दिया कि वह दूल्हे के साथ पिछले दो साल से पत्नी के रूप में रह रही है।

जिला प्रशासन ने कथित पत्नी के इस हंगामे के बाद दूल्हा मानसिंह कुशवाह तथा दुल्हन मनीषा के शादी के प्रमाणपत्र को रोकते हुए उपहार के रूप में दिये गये सारे सामान को जब्त कर लिया। दूल्हा मानसिंह और उसकी कथित पत्नी सुनीता पूर्व से ही विवाहित थे।

सूत्रों के अनुसार मानसिंह की पत्नी की कुछ वर्ष पूर्व मृत्यु हो गयी थी और सुनीता भी अपने पति को छोड़कर दो साल से मानसिंह के साथ पत्नी के रूप में रह रही थी। सामूहिक विवाह सम्मेलन में मानसिंह द्वारा शादी रचाये जाने की खबर पाकर सुनीता अपनी कुछ महिला साथियों के साथ मंडप में पहुंच गयी और हंगामा खड़ा कर दिया। हंगामा देखकर मानसिंह और दुल्हन बनी मनीषा वहां से भाग खड़े हुए । इस हंगामे के बाद जिला प्रशासन ने शादी का प्रमाण पत्र और शादी के लिये दिये गये उपहारों को रोक दिया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, May 14, 2013, 18:04

comments powered by Disqus