देवघर: सत्संग में भगदड़ से 12 की मौत, 49 घायल

देवघर: सत्संग में भगदड़ से 12 की मौत, 49 घायल

देवघर: सत्संग में भगदड़ से 12 की मौत, 49 घायलरांची : झारखंड के देवघर स्थित अनुकूल चंद्र आश्रम में आज तड़के पांच बजे भक्तों की भारी भीड़ में आश्रम के द्वार में प्रवेश को लेकर मची भगदड़ में आठ महिलाओं समेत नौ लोगों की कुचलने और दम घुटने से मौत हो गयी जबकि 49 अन्य लोग घायल हो गये जिनमें से अनेक की हालत गंभीर बनी हुई है।

झारखंड पुलिस के प्रवक्ता महानिरीक्षक एस एन प्रधान ने बताया कि आज तड़के लगभग पांच बजे देवघर स्थित अनुकूल चंद्र आश्रम के द्वार पर बाबा की 125वीं जयंती पर आश्रम संचालकों की अपेक्षा से कहीं अधिक भक्तों की भारी भीड़ एकत्रित हो गयी और उन्हें नियंत्रित करने के दौरान आश्रम का द्वार खोलने में विलम्ब करने पर भक्तों की भीड़ में भगदड़ मच गयी जिससे आठ महिलाओं समेत कुल नौ लोगों की मौत हो गयी जबकि 49 अन्य भक्त घायल हो गये। उन्होंने बताया कि भक्त आश्रम के भीतर पहुंचने को आतुर थे और संभवत: उन्हें ठीक से नियंत्रित न कर सकने के कारण ही यह दुर्घटना हुई।

सभी हताहतों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया जहां नौ लोगों को मृत लाया गया घोषित कर दिया गया जबकि शेष का इलाज किया गया । घायल 49 लोगों में से तीन दर्जन को इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है जबकि लगभग एक दर्जन अन्य का इलाज अभी अस्पतालों में जारी है जिनमें अनेक की हालत गंभीर है । इस बीच झारखंड के मुख्यमंत्री अजरुन मुंडा ने इस दुर्घटना पर शोक प्रकट करते हुए मृतकों के परिजन को दो.दो लाख रूपये की सहायता राशि और घायलों को 25.25 हजार रूपये की सहायता राशि और मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है ।

इस बीच आश्रम के कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे केन्द्रीय रेल राज्य मंत्री केएच मुनियप्पा आज की दुर्घटना के बाद आश्रम के कार्यक्रम में नहीं शामिल हुए। पुलिस प्रवक्ता प्रधान ने बताया कि भगदड़ में मारे गये लोगों के शवों की शिनाख्त के बाद उनका अंत्यपरीक्षण कराकर शव परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिये गये हैं। उन्होंने बताया कि अंत्य परीक्षण में लोगों के भगदड़ में कुचलने और दम घुटने की पुष्टि हुई है।

यह पूछे जाने पर कि क्या आश्रम के अधिकारियों के खिलाफ इस मामले में कोई प्राथमिकी भी दर्ज की गयी है , प्रधान ने बताया कि पूरे मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिये गये हैं और जांच की रिपोर्ट के आधार पर ही आगे की कार्रवाई की जायेगी । देवघर के उपायुक्त राहुल पुरवार ने बताया कि आश्रम में बाबा अनुकूल चंद्र की जयंती प्रति वर्ष मनायी जाती है और इस वर्ष भी आश्रम ने सूचित किया था कि लगभग डेढ़ लाख भक्तों के एकत्रित होने की संभावना है लेकिन सूचनाओं के अनुसार दो लाख से अधिक भक्त आश्रम पर एकत्रित हो गये जिसे आश्रम के स्वयं सेवक नहीं संभाल सके ।

मृतकों में से कुछ की पहचान पुलिस ने बतायी है जिनके नाम इस प्रकार हैं . बिहार में मुजफ्फरपुर की प्रतिमा कुमारी , पश्चिम बंगाल में हुगली की विष्णुप्रिया मलिक , बिहार में सुपोल की बादामी देवी , झारखंड में बोकारो की जमुनी देवी , बिहार में समस्तीपुर की पिंकी , उड़ीसा में तंगी की पार्वती बोहतई और पश्चिम बंगाल में उत्तरी चौबीस परगना की उमा मजुमदार। (एजेंसी)

First Published: Monday, September 24, 2012, 10:53

comments powered by Disqus