देश को आदिम युग में ले जाना चाहती है सरकार : मायावती

देश को आदिम युग में ले जाना चाहती है सरकार : मायावती

देश को आदिम युग में ले जाना चाहती है सरकार : मायावतीलखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने डीजल की कीमतों में की गयी वृद्घि और रसोई गैस की राशनिंग को जनता के लिए दुखदायी करार देते हुए शुक्रवार को कहा कि केंद्र सरकार देश की जनता को आदिम जमाने में ले जाना चाहती है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने एक बयान जारी कर डीजल की कीमतों और रसोई गैस की उपलब्धता को लेकर किए गए फैसले की निंदा करते हुए इसे वापस लेने की मांग की है।

मायावती ने अपने बयान में कहा है कि महंगाई से पूरी जनता परेशान है। केंद्र अपना फैसला वापस ले नहीं तो बसपा इसके विरोध में सड़कों पर उतरेगी। उन्होंने कहा कि संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) का यह फैसला जनहित के खिलाफ है। इसे सही नहीं ठहराया जा सकता है।

मायावती ने अपने बयान में कहा है कि केंद्र सरकार देश की जनता को आदिम जमाने में ले जाना चाहती है। उसे लोगों पर पड़ रहे अतिरिक्त बोझ की चिंता ही नहीं है।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने गुरूवार को डीजल की कीमत में पांच रूपये प्रति लीटर की वृद्घि तथा रियायती दर पर वर्ष भर में केवल छह सिलेंडर दिए जाने की घोषणा की थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, September 14, 2012, 16:40

comments powered by Disqus