देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे नौजवान : मोदी

देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे नौजवान : मोदी

देश को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे नौजवान : मोदीहावड़ा (पश्चिम बंगाल) : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्मीद जाहिर की है कि देश के नौजवान स्वामी विवेकानंद के विचारों से प्रेरित होंगे और देश को नयी उंचाइयों पर ले जाएंगे।

यहां बेलूर मठ के दौरे के बाद आए मोदी ने संवाददाताओं से कहा, ‘मैं आश्वस्त हूं कि देश के नौजवान स्वामी विवेकानंद के विचारों का पालन करते हुए इसे जगतगुरु बनाएंगे।’ पुराने दिनों को याद करते हुए मोदी ने कहा, ‘किशोरावस्था के दिनों में स्वामी विवेकानंद द्वारा आरंभ इस मठ में मैं आता रहा हूं और स्वामी अथवास्थानंद से मुझे काफी प्यार और स्नेह मिला है।’ उन्होंने कहा, ‘हालांकि, मुख्यमंत्री बनने के बाद मठ में मैं पहली बार आया हूं।’ (एजेंसी)

First Published: Tuesday, April 9, 2013, 12:21

comments powered by Disqus