'देशभक्तों की एक रत्ती भर भी कीमत नहीं'

'देशभक्तों की एक रत्ती भर भी कीमत नहीं'

'देशभक्तों की एक रत्ती भर भी कीमत नहीं'मुंबई : नियंत्रण रेखा पर सैनिकों का सिर काटने को लेकर गुस्से के बीच शिव सेना ने संप्रग सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में देशभक्तों की कोई कीमत नहीं है । शिवसेना ने पाकिस्तान के साथ सभी संबंधों तोड़ लेने की भी मांग की ।

शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे कि सोनिया गांधी के पास असम जाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों के आंसू पोंछने का वक्त था लेकिन उनके पास शहीद हेमराज की मां और पत्नी से मिलने का समय नहीं है । उद्धव ने शाम एक बयान में कहा कि कांग्रेस की शासन में पाकिस्तानियों और बांग्लादेशियों की ज्यादा कीमत है जबकि देशभक्तों की एक रत्ती भर भी कीमत नहीं है । उन्होंने कहा कि सरकार से किसी भी कार्रवाई की कोई आशा नहीं है ।

उन्होंने मजाक बनाने हुए कहा कि यहां तक कि गृहमंत्री सुशील कुमार शिंदे कहेंगे कि सरकार ने दर्द को भुलाने के लिए (हेमराज का सिर काटे जाने का दर्द) पाकिस्तानी क्रिकेटरों और हॉकी खिलाड़ियों का स्वागत किया है। (एजेंसी)

First Published: Tuesday, January 15, 2013, 09:17

comments powered by Disqus