Last Updated: Monday, December 3, 2012, 14:11
तिरुवनंतपुरम: केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिह को पत्र लिखकर देशभर में गुटखे पर प्रतिबंध लगाने का अनुरोध किया है। चांडी ने प्रधानमंत्री को रविवार को लिखे पत्र में कहा है कि ऐसा करके देश न केवल लाखों बच्चों एवं युवाओं को बचाने में कामयाब होगा, बल्कि यह लोक स्वास्थ्य के प्रति हमारी प्रतिबद्धताओं का संकेत भी होगा।"
`तम्बाकू मुक्त केरल` के उपाध्यक्ष और क्षेत्रीय कैंसर केंद्र के निदेशक पॉल सेबेस्टियन ने मुख्यमंत्री के कदम का स्वागत करते हुए कहा कि मैं अक्सर कई ऐसे कैंसर मरीजों से मिलता हूं, जिनकी बीमारी का मुख्य कारण तम्बाकू ही होता है।
उल्लेखनीय है कि गुटखा पर देश के 14 राज्यों और केंद्र शासित क्षेत्र चण्डीगढ़ में प्रतिबंध है। केरल ने खाद्य सुरक्षा एवं मान (बिक्री पर निषेध एवं प्रतिबंध) नियमन, 2011 के तहत प्रतिबंध लगाया है। (एजेंसी)
First Published: Monday, December 3, 2012, 14:11