Last Updated: Saturday, July 28, 2012, 15:00
मेरठ : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के कबाड़ी बाजार के कोठों पर छापा मारकर पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त 27 लड़कियों को बरामद किया है। देह व्यापार कराने के आरोप में चार कोठा संचालिकाओं को गिरफ्तार भी किया गया है।
दिल्ली एवं बनारस की संस्थाओं के प्रतिनिधि शुक्रवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिले थे, जिसके बाद एसएसपी के आदेश पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुये कबाड़ी बाजार के कोठों पर छापेमारी की।
पुलिस अधीक्षक :शहर: ओम प्रकाश ने शनिवार को बताया कि बरामद की गयी 27 लड़कियों में से 16 लड़कियों को मेरठ की कोठा संचालिकाओं को बेचा गया था । इस बयान के आधार पर पुलिस ने लता, रीतू, उर्मिला व गंगाबाई के खिलाफ महिला थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है । अदालत के आदेश पर आज बरामद लड़कियों को नारी निकेतन भेज दिया गया है । 27 में से 25 लड़कियां नाबालिग हैं । (एजेंसी)
First Published: Saturday, July 28, 2012, 15:00