देहरादून: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

देहरादून: सड़क हादसे में 6 लोगों की मौत

देहरादून : उत्तराखंड के टिहरी जिले में कीर्तिनगर के पास शुक्रवार को एक बस के खड्ड में गिर जाने से उसमें सवार छह यात्रियों की मृत्यु हो गई और 17 अन्य घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि हादसे के समय बस टिहरी से श्रीनगर जा रही थी कि चौकी नामक जगह पर वह अनियंत्रित होकर वह सीधी खड्ड में जा गिरी। हादसे में छह व्यक्तियों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को खड्ड से बाहर निकालकर निकटवर्ती अस्पताल पहुंचाया जहां कुछ व्यक्तियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हादसे का शिकार हुए सभी लोग स्थानीय हैं। (एजेंसी)

First Published: Friday, May 10, 2013, 13:21

comments powered by Disqus