दो और बसपाईयों की विधायकी गई - Zee News हिंदी

दो और बसपाईयों की विधायकी गई

लखनऊ : उत्तरप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष सुखदेव राजभर ने दल-बदल कानून के तहत बसपा के दो और सदस्यों की विधानसभा से सदस्यता रद्द कर दी है। राजभर ने शनिवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि बसपा अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य की याचिका पर विचार के बाद बसपा विधायक दशरथ प्रसाद चौहान और जितेन्द कुमार उर्फ बबलू को दल-बदल कानून के तहत सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य करार दिया गया है। उन्होंने बताया कि दोनों विधायकों की सदस्यता क्रमश: 12 अक्टूबर तथा 29 सितम्बर से रद्द कर दी गई है।

 

उल्लेखनीय है कि इन दोनों को लेकर अब तक बसपा के छह सदस्य दल-बदल कानून में अपनी सदस्यता गंवा चुके हैं। इनसे पूर्व जिन्हें सदन की सदस्यता से अयोग्य ठहराया गया है उनमें बाराबंकी की मसौली सीट से विधायक रहे महफूज किदवई अम्बेडकरनगर की जलालपुर सीट से विधायक रहे शेर बहादुर सिंह हरदोई की मल्लावा सीट से विधायक रहे कृष्ण कुमार सिंह उर्फ सतीश वर्मा तथा बुलन्दशहर की डिबई सीट से विधायक रहे भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित शामिल हैं। (एजेंसी)

First Published: Saturday, November 19, 2011, 22:55

comments powered by Disqus