Last Updated: Tuesday, October 16, 2012, 09:32
मुम्बई: मुम्बई हवाई अड्डे पर दो करोड़ रूपए मूल्य के 12 किलो मेथाक्यालोन की क्वालालंपुर तस्करी करने की साजिश रचने के आरोप में एक इंजीनियर समेत दो भारतीय यात्रियों को सीमाशुल्क अधिकारियों ने गिरफ्तार किया है।
अधिकारियों ने बताया कि मलेशियाई एयरलाइंस के विमान को उड़ान भरने से रोक दिया गया एवं डी गौतमम को उतार कर गिरफ्तार कर लिया गया । दूसरे आरोपी अहमद पाशा को सीमा शुल्क जांच काउंटर पर रोक लिया गया।
दोनों कल रात ग्यारह बजे गिरफ्तार किए गए। उनके बैग से छह छह किलो मादक पदार्थ मिला।
अधिकारियों ने कहा, ‘‘दोनों ही यात्री चेन्नई से आए हैं और वे इस प्रतिबंधित पदार्थ को बेचने क्वालालंपुर जा रहे थे।’’ (एजेंसी)
First Published: Tuesday, October 16, 2012, 09:32