Last Updated: Friday, July 13, 2012, 13:19
ज़ी न्यूज ब्यूरोजोधपुर : शुक्रवार सुबह जोधपुर में दो ट्रेनों के एसी कोच में आग लग गई। दोनों ट्रेनों में आग उस वक्त लगी जब ये गाडियां स्टेशन पर खड़ी थी। इस कारण किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल आग लगने के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है। स्थानीय रेलवे अधिकारी आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए हैं।
ज़ी न्यूज संवाददाता के अनुसार, पहली आग सुबह 7.40 बजे सूर्यनगरी एक्सप्रेस में लगी। आग थ्री-टायर एसी कोच के बी-3 में लगी। सूचना मिलते ही ट्रेन को वाशिंग लाइन पर ले जाया गया जहां करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
आग लगने की दूसरी घटना मंडोर एक्सप्रेस में हुई। मंडोर एक्सप्रेस के फर्स्ट एसी कोच में सुबह करीब 11 बजे आग लगी। इसे भी तत्काल वाशिंग लाइन पर ले जाया गया और आग पर काबू पाया गया। मालूम हो कि मंडोर एक्सप्रेस दिल्ली से जोधपुर के बीच चलती है।
First Published: Friday, July 13, 2012, 13:19