दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची प्रियंका

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची प्रियंका

दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंची प्रियंकालखनऊ : प्रियंका वाड्रा बुधवार को अपनी मां व कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दो दिवसीय दौरे पर पहुंचीं। रायबरेली के दौरे के दौरान प्रियंका वहां संगठन के कामकाज की समीक्षा करने के साथ पार्टी नेताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश देंगी।

कांग्रेस सूत्रों के मुताबिक प्रियंका अगले दो दिन जिला कांग्रेस कमेटी से लेकर विधानसभा और ब्लॉक स्तर के पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में बैठक करेंगी। बैठक में वह आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले में पार्टी को मजबूत करने पर विचार-विमर्श करेंगी। प्रियंका रायबरेली संसदीय सीट की प्रभारी हैं।

इससे पहले लखनऊ हवाई अड्डे पर सुबह उतरने के बाद सड़क मार्ग से प्रियंका रायबरेली के भुएमऊ अतिथि गृह पहुंची। (एजेंसी)

First Published: Wednesday, May 8, 2013, 11:55

comments powered by Disqus