Last Updated: Wednesday, June 26, 2013, 20:18
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले में दो नक्सली कमांडरों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। वहीं एक नक्सली सदस्य को गिरफ्तार कर लिया गया है।
नारायणपुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि दो कट्टर नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। पुलिस ने सुरक्षा कारणों से दोनों का नाम बताने से इनकार कर दिया है। अधिकारियों ने बताया कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में एक कोहकामेटा एरिया कमेटी का कमांडर है, जबकि दूसरा रावघाट एरिया कमेटी का कमांडर है। दोनों नक्सलियों ने बताया कि वह आंध्रप्रदेश के नक्सली नेताओं के व्यवहार से दुखी थे, इसलिए आत्मसमर्पण कर रहे हैं। सरकार दोनों नक्सलियों को सुरक्षा मुहैया कराएगी।
उन्होंने बताया कि एक अन्य घटना में पुलिस ने एक नक्सली को गिरफ्तार कर लिया है। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने जिले के एकडा गांव से एक नक्सली सदस्य सोमनाथ कावडे को गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि जिले में जिला पुलिस बल और एसटीएफ का संयुक्त दल गस्त के लिए रवाना हुआ था। एकडा गांव के पास पुलिस ने कावड़े को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ कर रही है। (एजेंसी)
First Published: Wednesday, June 26, 2013, 20:18