Last Updated: Monday, July 30, 2012, 21:24
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के पुलिस महानिदेशक के समक्ष दो महिला माओवादी नेताओं ने सोमवार को एक आग्नेयास्त्र और कुछ कारतूस के साथ औपचारिक तौर पर आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस महानिदेशक एन मुखर्जी ने यहां संवाददाताओं को बताया कि अयोध्या दस्ता की दो सदस्यों की पहचान उप कमांडेंट शिखा हंसदा और चम्पा हेम्ब्रम के रूप में की गई है। इन्होंने कल पुरूलिया पुलिस अधीक्षक सी सुधाकर के समक्ष आत्मसमर्पण किया था।
उन्होंने बताया कि इन दोनों का शीर्ष माओवादी नेता विक्रम के साथ करीबी संबंध है, जिसे 12 दिन पहले झारखंड से लगी सीमा से गिरफ्तार किया गया था। पुलिस अधीक्षक इन दोनों माओवादियों को राइटर्स बिल्डिंग ले गए, जहां उन्होंने एक आग्नेयास्त्र और कुछ कारतूस के साथ पुलिस महानिदेशक के समक्ष आत्मसपर्मण किया। आत्मसमर्पण के बाद शिखा और चंपा ने कहा कि उनका माओवाद के सिद्धांतों से मोहभंग हो गया है और उन्हें माओवादी नेताओं ने गुमराह किया था। (एजेंसी)
First Published: Monday, July 30, 2012, 21:24