दो सिर वाली बच्ची का जन्म, बच्ची तनदुरुस्त

दो सिर वाली बच्ची का जन्म, बच्ची तनदुरुस्त

जौनपुर : उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले के एक अस्पताल में दो सिर वाली एक बच्ची ने जन्म लिया है। ताज्जुब की बात है कि बच्ची दोनों ही मुंह से दूध पी रही है।

सूत्रों ने आज यहां बताया कि कल रात लाइन बाजार क्षेत्र के शिवापार गांव के निवासी तिलकधारी यादव की पत्नी सुमित्रा देवी को प्रसव पीड़ा के बाद जौनपुर-इलाहाबाद मार्ग पर नयीगंज के पास आशीर्वाद अस्पताल में भर्ती कराया गया।

अस्पताल की स्त्री रोग विशेषज्ञ डाक्टर अंजू ने बताया कि सुमित्रा को देर रात आपरेशन के बाद एक बेटी हुई। उस बच्ची के दो सिर हैं। जच्चा-बच्चा तनदुरुस्त हैं और वह बच्ची अपने दोनों मुंहों से दूध पी रही है। अस्पताल में इस विचित्र बच्ची को देखने वालों का तांता लगा है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, August 4, 2012, 16:17

comments powered by Disqus