Last Updated: Thursday, August 1, 2013, 08:48

रांची : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा ने दावा किया कि वह देश में एक मात्र ऐसे आरोपी हैं जिसने दोषी साबित हुए बगैर रिकार्ड 44 महीने जेल में बिताए हैं।
कोडा ने जेल से बाहर आने के फौरन बाद संवाददाताओं से कहा कि देश में यह पहला मामला है जहां दोषी साबित किए बगैर मुझे जेल में इतने लंबे समय तक रखा गया। भ्रष्टाचार के मामलों में आखिरी पांच मामलों में जमानत मिलने के बाद वह रिहा हुए हैं। (एजेंसी)
First Published: Thursday, August 1, 2013, 08:48