द्रमुक ने 2014 के लिए विकल्प खुले रखे - Zee News हिंदी

द्रमुक ने 2014 के लिए विकल्प खुले रखे

चेन्नई : वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए अपने विकल्प खुला रखते हुए तमिलनाडु के मुख्य विपक्षी दल द्रविड़ मुनेत्र कड्गम (द्रमुक) के प्रमुख एम. करुणानिधि ने शुक्रवार रात कहा कि उनकी पार्टी गरीबों और पिछड़ों का काम करने के लिए धर्मनिरपेक्ष ताकतों के साथ हाथ मिलाने पर विचार करेगी।

 

करुणानिधि ने 2जी स्पेक्ट्रम आवंटन घोटाले की सारी जिम्मेदारी उनके पार्टी सहयोगी ए. राजा पर डालने संबंधी दूससंचार मंत्री कपिल सिब्बल के बयान का जोरदार खंडन किया। उन्होंने इस बात पर आश्चर्य प्रकट किया कि क्यों सिब्बल ने ऐसा बयान दिया जबकि उन्होंने स्वयं कहा था कि पहले आओ पहले पाओ नीति राजग के शासन काल में भी थी। उन्होंने कहा कि राजग के शासन काल में इस विभाग को संभालने वाला कोई भी भाजपा मंत्री यदि दोषी पाया जाता है तो उसे सजा मिलनी चाहिए।

 

सिब्बल ने गुरुवार को कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने स्पष्ट कर दिया कि तत्कालीन मंत्री राजा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्रालय की अच्छी सलाह नहीं मानी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, February 3, 2012, 23:55

comments powered by Disqus