द्रमुक नेता के 16 परिसरों पर छापे - Zee News हिंदी

द्रमुक नेता के 16 परिसरों पर छापे

 

चेन्नई : सतर्कता अधिकारियों ने आय के ज्ञात स्रोतों से अधिक संपत्ति के मामले में गुरुवार को द्रमुक नेता एवं पूर्व मंत्री वीरपांडी एस अरुमुगुम तथा उनके रिश्तेदारों के चेन्नई और सलेम स्थित 16 परिसरों पर छापे मारे। डीवीएसी की विज्ञप्ति में यहां कहा गया कि सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधी विभाग (डीवीएसी) के अधिकारियों ने अरुमुगुम, उनके बेटे राजा तथा अन्य लोगों के आवासों पर छापे मारे।

 

छापेमारी से पहले अरुमुगुम के खिलाफ द्रमुक शासन में कृषि मंत्री रहने के दौरान 2.88 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति अर्जित करने के आरोप में में मामला दर्ज किया गया । विज्ञप्ति में कहा गया कि आज 16 स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं। द्रमुक के दिग्गज माने जाने वाले अरुमुगुम पहले से ही भूमि कब्जे के आरोप में एक मामले का सामना कर रहे हैं।

 

पिछले साल अप्रैल में अन्नाद्रमुक की सरकार आने के बाद से आय से अधिक संपत्ति तथा भूमि कब्जाने के आरोपों में द्रमुक के अनेक नेताओं, पूर्व मंत्रियों तथा विधायकों को पुलिस तथा डीवीएसी की कार्रवाई का सामना करना पड़ा है।

(एजेंसी)

First Published: Thursday, May 17, 2012, 14:02

comments powered by Disqus