Last Updated: Saturday, June 1, 2013, 21:37
रायपुर : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल का एक अधिकारी शहीद हो गया है।
छत्तीसगढ़ में नक्सल मामलों के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) आरके विज ने यहां बताया कि धमतरी जिले के बराई थाना क्षेत्र के अंतर्गत खल्लारी गांव के जंगल में नक्सलियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जिला बल के संयुक्त दल पर घात लगाकर हमला कर दिया है जिसमें केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) का सहायक कमांडेंट एसके दास शहीद हो गए।
विज ने बताया कि पुलिस को उड़ीसा के सीमावर्ती क्षेत्र खल्लारी में नक्सली गतिविधि की सूचना मिली थी। सूचना के बाद आज सीआरपीएफ और जिला पुलिस बल का संयुक्त दल रवाना किया गया था। पुलिस दल जब जंगल में पहुंचा तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर घात लगाकर हमला कर दिया। इस हमले में दास को गोली लगी और वह वहीं शहीद हो गया।
उन्होंने बताया कि कुछ देर तक मुठभेड़ के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र के लिए अतिरिक्त बल रवाना किया गया तथा अधिकारी के शव को वहां से बाहर निकाला गया। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि बल ने क्षेत्र में हमलावर नक्सलियों की खोजबीन शुरू कर दी है। (एजेंसी)
First Published: Saturday, June 1, 2013, 19:04