'धर्म, जाति को बेचकर राजनीति मत करो' - Zee News हिंदी

'धर्म, जाति को बेचकर राजनीति मत करो'



सीतापुर : कांग्रेस महासचिव राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी और पिछड़ेपन के लिए 22 वर्षों से सत्तारुढ़ रही गैर कांग्रेसी सरकारों को जिम्मेदार ठहराते हुए मंगलवार को कहा कि इन दलों ने कभी राम को बेचा, कभी जाति बेची तो कभी धर्म बेचा, मगर जनता के बीच नहीं गये और विकास एवं प्रगति की बात नहीं की।

 

बीते सात साल के दौरान बिना किसी पूर्व घोषित कार्यक्रम के दूरदराज के गांवों में गरीबों और दलितों के घर पहुंच कर, तो कभी वहां रात गुजार कर अखबारों की सुखिर्यो में आते रहे राहुल ने आज यहां एक चुनावी जनसभा में विपक्षी दलों पर प्रहार करते हुए कहा,  इन दलों (सपा, बसपा और भाजपा) के नेता कभी आपके घर नहीं गये, आपकी तकलीफ न सुनी न समझी और न ही उन्हें दूर करने की कोशिश की।

 

प्रदेश के पिछड़ेपन और आम आदमी की समस्याओं के लिए नेताओं और जनता के बीच की दूरी को एक बड़ा कारण बताते हुए , राहुल ने कहा, बुंदेलखंड में सूखा पड़ा तो मुलायम सिंह यादव और मायावती वहां नही गये। मैं बताता हूं कि अमेरिका, इंग्लैड में पढ़ाई करके मैंने जितना सीखा, पिछले सात साल में आप लोगों के बीच आकर उससे ज्यादा सीखा है।   (एजेंसी)

 

First Published: Tuesday, January 31, 2012, 17:14

comments powered by Disqus