धर्मपाल को फांसी के लिए अंबाला जेल लाया गया

धर्मपाल को फांसी के लिए अंबाला जेल लाया गया

रोहतक : महिला का बलात्कार करने के बाद उसकी और उसके परिवार के चार सदस्यों की हत्या करने के दोषी धर्मपाल का क्षमा अनुरोध राष्ट्रपति से नामंजूर होने के बाद अब आगे की कार्रवाई के लिए उसे रोहतक जेल से अंबाला :रिपीट रोहतक जेल से अंबाला :स्थानांतरित किया गया।

अधिकारियों के अनुसार धर्मपाल को शीघ्र ही अंबाला जेल में फांसी पर चढ़ाया जाएगा। पुलिस उपाधीक्षक (जेल) दयानंद सिंह ने कहा कि चूंकि रोहतक जेल में धर्मपाल को फांसी पर चढ़ाने के लिए उपयुक्त प्रबंध नहीं है, ऐसे में उसे अंबाला जेल भेजा गया है। उन्होंने कहा कि राज्य प्रशासन इस मामले में तकनीकी चीजों पर गौर करने के बाद फांसी की तिथि तय करेगा।

हरियाणा में 19 जेलें हैं लेकिन उनमें से केवल अंबाला और हिसार की जेलों में फांसी के लिए उपयुक्त सुविधा है। वर्ष 1991 में धर्मपाल को सोनीपत में एक लड़की का बलात्कार करने के मामले में 10 साल की कैद की सजा मिली थी। वर्ष 1993 में पैरोल पर रिहा होने के बाद धर्मपाल ने अपने भाई निर्मल के साथ मिलकर उस लड़की, उसके पिता तालेराम, मां कृष्णा और भाइयों टीनू और प्रवीण की हत्या कर दी।

सत्र अदालत ने 1997 में धर्मपाल और निर्मल को मृत्युदंड सुनाया और 1998 में पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने उस पर मुहर लगायी। लेकिन उच्चतम न्यायालय ने निर्मल के मृत्युदंड को उम्रकैद में बदल दिया था जबकि धर्मपाल की मौत की सजा बरकरार रखी थी। (एजेंसी)

First Published: Friday, April 5, 2013, 23:07

comments powered by Disqus