Last Updated: Tuesday, March 6, 2012, 03:18
हिमाचल: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने कहा कि धर्मशाला मुख्य खेल गंतव्य स्थल के रूप में उभर रहा है और यहां अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाएं सृजित की गई हैं।
धर्मशाला नगर परिषद के एक समारोह को सम्बोधित करते हुए धूमल ने कहा कि राज्य सरकार धर्मशाला क्षेत्र में रोप-वे के निर्माण की संभावनाओं का पता लगाएगी।
उन्होंने कहा कि धर्मशाला में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम निर्मित किया गया है तथा विश्व स्तरीय सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक का निर्माण भी किया जा रहा है, जो युवाओं को राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर खेल गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रशिक्षण देने में सहायक सिद्ध होगा। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, March 6, 2012, 08:48