धार में नाबालिग छात्रा से दुराचार, शिक्षक गिरफ्तार

धार में नाबालिग छात्रा से दुराचार, शिक्षक गिरफ्तार

धार (मध्य प्रदेश) : जिले के सरदारपुर थाने के राजगढ़ में एक शिक्षक द्वारा एक नाबालिग छात्रा के साथ बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, राजगढ़ के आरोपी शिक्षक नागेन्द्र सिंह चावड़ा ने कल अपने घर पढ़ने आयी दसवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा को डरा धमकाकर कर उसके साथ बलात्कार किया। रानी ने घर पहुंचकर अपने परिजनों को इस मामले की जानकारी दी और पुलिस थाने पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज करवायी। पुलिस ने आरोपी शिक्षक नागेन्द्र सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। (एजेंसी)

First Published: Sunday, December 23, 2012, 15:02

comments powered by Disqus