Last Updated: Sunday, November 4, 2012, 21:03
लखनऊ : समाजवादी पार्टी से निष्कासित नेता अमर सिंह की ‘घर वापसी’ की अटकलों के बीच सपा ने आज साफ किया कि ऐसे किसी भी ‘सिद्धांतविहीन और धोखेबाज’ शख्स की पार्टी में वापसी नहीं हो जा रही है।
सपा के प्रान्तीय प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने यहां एक बयान में कहा कि अमर सिंह के सपा में वापस लौटने की अफवाहें उड़ाई जा रही हैं। आगामी लोकसभा चुनाव में सपा को बड़ी जीत दिलाने के कार्यकर्ताओं के पक्के इरादों को डिगाने के लिये कुछ तत्व तरह-तरह की भ्रांतियां फैलाने में लग गये हैं। यह उनका सुनियोजित षड्यंत्र है।
उन्होंने कहा कि अमर सिंह की सपा में वापसी की अटकलें नितांत भ्रामक और अनर्गल हैं। सिंह ने सपा में रहते हुए पार्टी नेतृत्व को धोखे में रखकर अपने स्वार्थ में कई फैसले लिये जिनका खामियाजा पार्टी को भुगतना पड़ा था। पार्टी अब दोबारा उन्हें यह इतिहास दोहराने का मौका नहीं देगी। चौधरी ने कहा, ‘इसमें किसी को कोई शक-शुबहा नहीं होना चाहिये कि समाजवादी पार्टी में सिद्धांतविहीन, धोखेबाज और पीठ में छुरा भोंकने वालों की वापसी नहीं हो रही है।’
गौरतलब है कि राज्य की सपा सरकार द्वारा अमर सिंह तथा उनकी पत्नी पंकजा सिंह के खिलाफ फर्जी कम्पनियां बनाकर काले धन का निवेश तथा धोखाधड़ी करने के आरोपों की जांच को आर्थिक अपराध शाखा से लेकर कानपुर पुलिस को सौंपे जाने और फिर पुलिस द्वारा मामले में अंतिम रिपोर्ट लगाए जाने से अटकलें लगने लगी थीं कि सरकार सिंह के प्रति नरम रवैया अपना रही है और सिंह की सपा में वापसी हो सकती है। (एजेंसी)
First Published: Sunday, November 4, 2012, 21:03