`ध्यान भटकाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं सपाई`

`ध्यान भटकाने के लिए बयानबाजी कर रहे हैं सपाई`

लखनऊ : राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) की उत्तर प्रदेश इकाई ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर आरोप लगाया कि सूबे में उनके नेता और मंत्री अनर्गल बयानबाजी कर जनता का ध्यान सूबे में बिगड़ती कानून व्यवस्था से हटाना चाहते हैं। रालोद के प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मुन्ना सिंह चैहान ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं पर आवंटित धन की बंदरबाट सपा एवं पूर्ववर्ती बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सरकार ने मिलकर किया है।

उन्होंने कहा कि खाद्यान घोटाले में दोनों सरकारों का कार्यकाल संदेह के घेरे में है। मिड डे मील तथा ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन जैसी कई योजनाओं की जांच सीबीआई कर रही है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) की भी सीबीआई द्वारा जांच की आवश्यकता है। (एजेंसी)

First Published: Saturday, March 30, 2013, 15:48

comments powered by Disqus