Last Updated: Saturday, March 17, 2012, 13:18
मुंबई : नंदीग्राम में हुई हिंसा के मामले में फरार चल रहे माकपा के पूर्व सांसद लक्ष्मण सेठ को पश्चिम बंगाल सीआईडी ने शनिवार को मुंबई से गिरफ्तार कर लिया। वर्ष 2007 में नंदीग्राम में हुई हिंसा में छह लोग मारे गए थे।
पुलिस ने बताया कि सेठ को पूर्व विधायक अमिया सेठ और माकपा के जिला समिति के सदस्य अशोक गुरिया के साथ गिरफ्तार किया गया। सूत्रों ने बताया कि तीनों को रिमांड में लेने के लिए अदालत में पेश किया जाएगा। तीनों को आज या कल पश्चिम बंगाल ले जाया जाएगा।
पूर्व मिदनापुर जिले में हल्दिया में एक अदालत ने 27 फरवरी को लक्ष्मण सेठ के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया था। सेठ उसके बाद से फरार थे। (एजेंसी)
First Published: Saturday, March 17, 2012, 18:48