Last Updated: Monday, November 5, 2012, 17:47
पटना : पटना शहर के पीरबहोर थाना अंतर्गत गोविंद मित्रा रोड स्थित चार गोदामों पर विशेष कार्य बल और आर्थिक अपराध इकाई की टीम ने आज छापामारी कर भारी मात्रा में अवैध और नकली दवा बरामद किया।
विशेष कार्य बल के पुलिस उपाधीक्षक रामाकांत प्रसाद ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर उक्त गोदामों पर की गयी छापामारी में छह लोगों को भी गिरफ्तार किया गया जिनसे पूछताछ जारी है। छापामारी के दौरान बरामद दवाओं के मूल्य के बारे में पूछे जाने पर रामाकांत ने बताया कि उनके मूल्य का आकलन किया जा रहा है। (एजेंसी)
First Published: Monday, November 5, 2012, 17:47