Last Updated: Thursday, July 5, 2012, 20:20
नई दिल्ली : छत्तीसगढ के बाजीपुर में माओवादियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान पिछले सप्ताह 19 लोगों के मारे जाने को लेकर उठे विवाद के बाद केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई के दौरान आम नागरिकों के मौजूद होने की सूरत में उन्हें किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचने देने के मकसद से मानक कार्रवाई प्रक्रिया तैयार करने के लिए अगले हफ्ते बैठक बुलायी है ।
बैठक 13 जुलाई को होगी, जिसमें विभिन्न राज्यों में नक्सल रोधी अभियानों की मौजूदा स्थिति का जायज़ा लिया जाएगा। माओवादियों के साथ मुठभेड के दौरान किसी आम नागरिक को हताहत होने से बचाने के लिए अधिक से अधिक एहतियात बरतने पर भी इसमें चर्चा की जाएगी ।
बैठक में नक्सल प्रभावित सभी राज्यों के पुलिस महानिदेशक, केन्द्रीय अर्धसैनिक बलों के प्रमुख और गृह मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी हिस्सा लेंगे ।
छत्तीसगढ के बीजापुर में सुरक्षाबलों की कार्रवाई के दौरान माओवादियों के साथ आम नागरिकों के मारे जाने की खबरों के बाद उठे विवाद के कुछ ही दिन बाद यह बैठक बुलायी जा रही है ।
बैठक में माओवादियों के खिलाफ अभियान में तैनात सुरक्षाबलों को इस संबंध में स्पष्ट निर्देश दिये जाने की संभावना है कि यदि दिन के समय नक्सली मानव कवच के रूप में आम नागरिकों का इस्तेमाल करें तो कार्रवाई न की जाए ।
इसके अलावा यदि रात में कोई कार्रवाई की जाए तो सुरक्षाबलों से कहा गया है कि वे रोशनी के पर्याप्त इंतजाम के साथ चलें और पूरे इलाके में रोशनी करें ताकि पता चले कि कहीं माओवादी आम नागरिकों को अपने साथ लेकर चलने का प्रयास तो नहीं कर रहे हैं । (एजेंसी)
First Published: Thursday, July 5, 2012, 20:20