Last Updated: Tuesday, July 3, 2012, 16:54

नई दिल्ली : छत्तीसगढ़ में हाल ही में हुई नक्सलियों के साथ सुरक्षा बलों की मुठभेड पर हो रहे विवादों के बीच राज्य के मुख्यमंत्री रमन सिंह ने मंगलवार को राजनीतिक दलों से कहा कि वे इस मुद्दें का राजनीतिकरण नहीं करें।
रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से यहां मुलाकात के बाद कहा कि बीजापुर मुठभेड़ एक योजनाबद्ध मुठभेड़ नहीं थी । इस तरह के मुद्दों का राजनीतिकरण नहीं किया जाना चाहिये। उन्होंने कहा कि नक्सली निर्दोष ग्रामीणों का इस्तेमाल ढाल के रूप में करते हैं ताकि खुद को सुरक्षा बलों से बचा सकें।
यह विवाद उस समय हुआ जब 27 और 28 जून के बीच रात में छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा के घने जंगलों में माओवादियों के खिलाफ अभियान के दौरान सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 19 लोग मारे गये थे । सुरक्षा बलों के मुताबिक मारे गये सभी लोग नक्सली थे।
छत्तीसगढ़ के रावघाट खदानों की सुरक्षा को लेकर पूछे गये सवाल पर रमन ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि देश के विकास से जुड़े मामलों का नक्सलियों द्वारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पिछड़े इलाकों के विकास के लिये काम कर रही है। लेकिन नक्सली हमारे प्रयासों का विरोध कर रहे हैं। वह विकास की प्रक्रिया को पलटने का प्रयास कर रहे हैं। (एजेंसी)
First Published: Tuesday, July 3, 2012, 16:54